L19/Ranchi : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी लाईट हाउस परियोजना का काम झारखंड की राजधानी रांची में चल रहा है। दो दिन पहले धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस के आठवें तल्ले का प्री-कास्ट दीवार गिर गया था। इस मामले की जांच आईआईटी चेन्नई की टीम करेगी। टीम इस सप्ताह के अंत में रांची पहुंचेगी। इसके बाद प्रीकास्ट दीवार गिरने के कारणों का पता चल पायेगा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट नई टेक्नालॉजी से बन रही है। केंद्र सरकार ने इसकी मॉनिटरिंग और सुपरविजन के लिए आईआईटी चेन्नई को जवाबदेही सौंपी है। लाइट हाउस का निर्माण कर रही कंपनी मैजिक्रेट्स एलएलपी की टीम भी बुधवार को रांची पहुंच रही है।
मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से नगरीय निदेशालय के निदेशक आदित्य आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रोजेक्ट स्थल का मुआयना किया। इस दौरान निदेशक ने घटनास्थल पर गिरी दीवार और उससे क्षतिग्रस्त हुई दीवारों को देखा और साइट इंचार्ज से घटना की पूरी जानकारी ली। कंपनी का दावा है कि रविवार रात में आठवें तल्ले पर प्री-कास्ट दीवार चढ़ाई गई थी। सिटिंग के समय दीवार नीचे गिर गई। इस वजह से निचले तल्ले की कुछ दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। निदेशक ने घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की। स्थिति स्पष्ट न करने पर कंपनी को फटकार भी लगाई। बताते चलें कि केंद्र सरकार की इस परियोजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती दरों में फ्लैट दिया जाना था। अब रांची नगर निगम के अधिकारियों से फ्लैट बुकिंग करानेवाले अपना पैसा मांग रहे हैं। फ्लैटों की बुकिंग करानेवाले लोग अब निर्माणकार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा करने लगे हैं।