L19/Ranchi : राज्य में जुलाई माह 2023 में जैक द्वारा संचालित कई परीक्षाएं होना प्रस्तावित किया गया हैं, लेकिन अब ये सभी परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसका मुख्य कारण हैं जैक सचिव का पद खाली होना है, खबरों के अनुसार जैक के पूर्व सचिव मंदीप सिंह 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। तब से लेकर अबतक ना सरकार ने ना ही विभाग ने जैक के नए सचिव को लेकर कोई घोषणा जारी की है। फिलहाल सचिव का पद खाली पड़ा है जिस कारण से कई कार्यों में परेशानी हो रही है और होगी।
कौन-कौन सी परीक्षाएं हो सकती है, प्रभावित
झारखंड में जुलाई 2023 में इस वर्ष मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित की गई है, लेकिन ये सभी परीक्षाएं अपने तय समय पर हो इसकी संभावनाएं कम जताई जा रही हैं। क्योंकि तत्कालीन सचिव पद पर कोई नहीं है 30जून 2023 के बाद से और इन परीक्षाओ के जारी प्रवेश पत्र में सचिव का हस्ताक्षर होना आवश्यक होता है, और बिना प्रवेश पत्र के परीक्षाएं संचालित नहीं की जा सकती हैं।