
L19/W.Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के कई इलाकों में अब तक बिजली और पानी की सुविधा नहीं प्रदान की गयी है। इतनी गर्मी में पीने के पानी के लिये लोग तरस रहे हैं। चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ईटीहासा पंचायत अंतर्गत उचीबीता गांव के जोजोडीह टोला इस समस्या से जूझ रहा है। इसके लिये मंगलवार को एक बैठका का आयोजन किया गया। जहां बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा सुखलाल सोय कर रहे थे। वहीं, इस बैठक में पीपुल्स वेलफेयर एसोसियेशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
इस बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को रखते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 साल होने के बावजूद भी गांव में पक्की सड़क नहीं है। इसके वजह से ग्रामीणों को बारिश के मौसम में आने जाने में परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर मुख्य सड़क से सुखलाल सोय के घर तक 700 फीट पीसीसी सड़क और एक कलभट्ट पुलिया का निर्माण कराया जाये। टोला के 50 परिवार से अधिक लोगों के लिये केवल एक ही चापाकल है। यह भी अब खराब हो चुका है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द चापाकल को ठीक किया जाये।
इधर, गाजीडीह चौक से उचीबीता स्कूल तक एक किमी मिट्टी मुरुम सड़क है जो बरसात के मौसम में कीचड़ हो जाती है। इस एक किमी की सड़क का निर्माण कराया जाये। साथ ही गांव के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने, वृद्धा पेंशन का लाभ देने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। इसे लेकर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मुलाकात कर पत्र सौंपा जायेगा।
