

L19/East Singhbhum : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है कि वे तख़्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना की 15 सदस्यीय समिति में झारखंड के सिख समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने की कारवाई करें। यह भागीदारी 1955 में तख़्त श्री हरिनंदिरजी पटना साहिब के संचालन के लिए गठित प्रबंध समिति में हाल तक चली आ रही है। उन्होंने इस पत्र की प्रति झारखंड के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी भेजा है। पत्र निम्नवत है।
श्री राय ने यह विषय गत 2 जुलाई को विधानसभा में उठाया था।
