शहरभर में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान की आंच अब रांची के प्रमुख धार्मिक स्थल पहाड़ी मंदिर तक, 27 एकड़ भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त
रांची :इस वक्त रांची बदलाव की राह पर है। शहर के हर कोने में अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी सख्ती के साथ चल रहा है और अब यह अभियान आस्था के केंद्र पहाड़ी मंदिर तक पहुंच चुका है। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि पहाड़ी मंदिर के आसपास फैले अवैध कब्जों और निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
27 एकड़ मंदिर भूमि की होगी मापी
नगर निगम पहाड़ी मंदिर की लगभग 27 एकड़ जमीन की नक्शे के अनुसार मापी कराएगा। इसका उद्देश्य वर्षों से हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह हटाना है। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि अतिक्रमण के कारण मंदिर क्षेत्र लगातार सिकुड़ता जा रहा है।
अवैध दुकानें हटेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर लगी अवैध दुकानें और सड़क पर फैली पूजन सामग्री की दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है। इन दुकानों के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी होती है। अभियान के बाद मंदिर परिसर और मार्ग अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।
पार्किंग व्यवस्था और मालवाहक वाहनों पर रोक
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पास व्यवस्थित पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे। मंदिर मार्ग पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की जाएगी, ताकि भीड़ और जाम की समस्या खत्म हो सके।
अवैध गोदाम और झोपड़ियों पर सख्त कार्रवाई
मंदिर तक जाने वाले रास्ते में अवैध रूप से चल रहे गोदामों की जांच की जाएगी। जिनका नक्शा पास नहीं होगा, उन पर कानूनी कार्रवाई तय है। वहीं मंदिर के पीछे बनी अवैध झोपड़ियों को हटाकर वहां मिट्टी का भराव किया जाएगा और पौधारोपण किया जाएगा।
सौंदर्यीकरण और संरक्षण पर फोकस
अतिक्रमण हटाने के बाद पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। पौधारोपण के जरिए पहाड़ी की मजबूती बनाए रखने के साथ-साथ मंदिर परिसर को सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा।
