
L19/PALAMU : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है, जिसमें 1 नक्सली मारा गया है। यह मुठभेड़ जिले के अंजन धाम इलाके की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में ढेर माओवादी की पहचान राजेश उरांव के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ 2 लाख का इनाम घोषित है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 100 राउंड से अधिक गोली चली है। मुठभेड़ के बाद हुए सर्च ऑपरेशन में मारे गए नक्सली का शव बरामद हुआ है। इस दौरान सुरक्षा बलों को एक हथियार भी बरामद हुआ है। इसके अलावा नक्सलियों का कुछ सामान भी मिला है। बता दे कि पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
