L19/RANCHI : बीएस महाविद्यालय में 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसका आयोजन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हुआ । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय शासी निकाय की सचिव अंजू गुप्ता ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन का कल्पना भी नहीं किया हा सकता है। लेकिन जल तो सीमित मात्रा है और इसलिए हमें जल का संचयन करना चाहिए।अगर अभी से ही जल संचयन नहीं हुआ तो हमरा आने वाली पीढ़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा सकता है।
प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल पर ही पूरी सृष्टि निर्भर करती है। जल न सिर्फ मानव जीवन बल्कि पशु व पेड़-पौधों के लिए जरूरी है। हमें जल के बर्बादी नहीं करना चाहिए । आज के परिवेश में जल को बचाकर रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। एनएसएस के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने जल संचय पर जोर दिया। कहा कि आज पूरा विश्व जल संकट को लेकर परेशनीहो रही है। हमें जल को बचाने की कवायदत शुरू करनी होगी और यह शुरुआत अपने घर से शुरू किया जाना चाहिए । समाज के हर वर्ग के लोगों को जल संचयन के बारे में जागरूक होना चाहिए ।प्रसाद ने कार्यक्रम में जल बचाओ-जीवन बचाओ की शपथलिया गया । छात्र व छात्राएं उपस्थित थी।