L19 DESK : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। इसकी सूचना एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि दुबई जाने वाला फेडएक्स का विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकरा गया है। इसे देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पक्षी इससे टकरा गया था। विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी सूचना फिलहाल नहीं मिल सकी है। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद कार्गो विमान के पक्षी से टकराने की सूचना के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी कर ली गई। तमाम तैयारियों के बीच विमान ने आइजीआइ के रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग की। अब इस पूरे मामले की छानबीन हो रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार, 11 बजे एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली FEDEX CARGO विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, एक पक्षी से टकरा गया। विमान के पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी और वापस लौटने की अनुमति मांगी। इसके बाद एटीसी ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा।
इस जानकारी के बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी की घोषणा की गई, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। फौरन एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य विभाग के कर्मियों को बुला लिया, ताकि यदि कोई अनहोनी हो तो उस स्थिति में नुकसान कम से कम हो और त्वरित कार्रवाई हो। पुलिस अधिकारी का कहना है विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं।