L19 DESK : एलन मस्क अब अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कायापलट करने की तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने जब से ट्विटर की सत्ता संभाली है, तब से वह इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क की ओर से ट्विटर में अब सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एलन मस्क ट्विटर की रीब्रांडिंग करने जा रहे हैं। इसके तहत ट्विटर के नाम से लेकर रंग और लोगो तक में बदलाव किया जा सकता है। अगर ऐसा होगा तो ट्विटर पूरी तरह बदल जाएगा।
ट्विटर का नाम भी एलन मस्क बदलने जा रहे हैं। खबरों की मानें, तो इसकी शुरुआत ‘एक्स’ से हो सकती है। वहीं, ट्विटर के लोगो में भी एक्स अक्षर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलन मस्क ने एक ट्वीट करके अपकमिंग लोगो का संकेत भी दिया है, जिसे कंपनी जल्द लाइव कर सकती है। चर्चा है ट्विटर का कलर भी ब्लू की जगह ब्लैक किया जा सकता है। बता दें कि इसे लेकर ट्विटर की ओर से एक पोल शुरू किया गया है।
मालूम हो कि ट्विटर के मूल संगठन के रूप में एक्स कॉर्प कंपनी का नाम मार्च में रजिस्टर किया गया है। एलन मस्क से जब ट्विटर की ब्रांडिंग के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था कि जल्द ही हम ट्विटर से पक्षियों को अलविदा कह देंगे। इसका साफ मतलब निकाला जा रहा है कि एलन मस्क ट्विटर के लोगो में बदलाव करने के प्लान पर काम कर रहे हैं। एलन मस्क ने इससे पहले एक दिन अचानक ट्विटर लोगो को बदलकर कुत्ते की फोटो लगा दी गई थी। वह अस्थायी कदम था, जिसे जल्द ही हटाकर दोबारा नीली चिड़िया की फोटो लगा दी गई थी। लेकिन इस बार एलन मस्क सीरियस हैं लग रहे हैं। यह भी हो सकता है कि यह मस्क का कोई मजाक हो, जिसके लिए भी वह जाने जाते हैं।