
L19 DESK : झारखंड में अब बिजली का दर में बढ़ोतरी होने वाली है। इसकी घोषणा राज्य विद्युत नियामक आयोग ने कर दी है। इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम ने आयोग को टैरिफ पीटिशन सौंपा था जिसमें घाटे को दर्शाते हुए दर बढ़ाने की अनुमति का अनुरोध किया था।
निगम की ओर से यह भी बताया गया है कि पिछले 3 सालों से बिजली के दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। इसके वजह से घाटा बढ़ा है। कोरोना काल में इसके दरों में वृद्धि पर रोक लगाया गया था। पिछले साल टैरिफ पर कोई निर्णय भी नहीं लिया गया था।
बताया जा रहा है कि वाणिज्यिक बिजली दर में 15 पैसे प्रति यूनिट के दर से बढ़ा। हालांकि, घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट की खपत पर सब्सिडी जारी रहेगा। इधर, रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव की ओर से रांची के सभी प्रमंडलों के लिये कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इंजीनियर मानसून पूर्व की तैयारी में जुट जाएं। आगामी मानसून को देखते हुए सभी 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइनों की मरम्मति कार्य कराया जाये ताकि आंधी-पानी के दौरान रांची के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।
