L19 Desk: राज्य के साहेबगंज स्थित गदाई दियारा गांव में अब बिजली पहुंच गयी है। आजादी के 75 साल बाद गांव में बिजली पहुंची है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसको लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों को साहेबगंज के सुदूरवर्ती गांव में बिजली पहुंचाने के निर्देश दिये थे। सोमवार को गदाई दियारा गांव में बिजली बहाल की गयी। अब गदाई पंचायत के पांच गांव, दो सौ घरों के टोलों, रामपुर पंचायत के गोपालपुर दियारा के 13 गांवों के 430 घर और लालबथानी पंचायत के कारगिल दियारा गांव के आठ गांवों में घरों में बिजली पहुंचा दी गयी।
सरकार की कोशिश
सरकार की कोशिश से एक हजार से अधिक गांवों में बिजली पहुंचायी गयी। यह गांव गंगा नदी के दूसरे छोर पर अवस्थित है, जिसके लिए जेबीवीएनएल की तरफ से 17 किलोमीटर तक 11 हजार केवीए की बिजली की लाइन बहाल की गयी। वहीं आठ किलोमीटर तक लो टेंशन लाइन और 16 ट्रांसफारमर लगाये गये। गदाई दियारा गांव के लोगों में अब खुशी का माहौल है, क्योंकि उनका जीवन पूरी तरह कृषि पर निर्भर है। किसानों को अब सिंचाई करने की सुविधा भी मिल पायेगी।