L19 DESK : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद रघुवर दास ने एक्स पर ट्वीट कर दी. आपको बता दें कि रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन मंगलवार यानी 31 दिसंबर को हुआ.
रघुवर दास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. सादर श्रद्धांजलि.” इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन की एक तस्वीर भी साझा की है.