L19 DESK : बुधवार, 13 दिसंबर को संसद में लोकसभा कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई है। जिन आठ लोगों को संसद की सुरक्षा में चूक मामले में निलंबित किया गया है उनमें अनिल, विमित, गणेश, अरविंद, नरेंद्र, रामपाल, प्रदीप और वीरदास के नाम शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को लोकसभा कार्यवाही के दौरान अचानक दो युवक सदन में घुस गए। दोनों युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए और वे जिन बेंचों पर सांसद बैठे हुए थे उसपर भागने लगे थे। इसी बीच दोनों में एक ने अपने जूते से कनस्तर निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। इसकी वजह से सदन में सांसदों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सांसद इधर-उधर भागने लगे। कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ ली और उसे सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दी।
हालांकि, इससे पहले सासंदों ने युवकों की जमकर धुनाई की। इसके ठीक इतर, सदन में जब दो युवक घुसे और दर्शक दीर्घा से कूदे उसी वक्त संसद भवन के बाहर भी सुरक्षाबल के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे एक युवक और एक महिला को पकड़ा। उनके पास भी कलर कनस्तर थी जिससे वे गैस स्प्रे कर रहे थे और नारे लगा रहे थे।
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस ने सदन के अंदर से सागर और मनोरंजन जबकि बाहर से नीलम और अमोल को हिरासत में लिया है। एक अन्य आरोपी विशाल को पुलिस ने गुरूग्राम से पकड़ लिया है। बताया जाता है कि ये सभी आरोपी संसद पहुंचने से पहले विशाल के घर पर रूके थे। वहीं एक आरोपी ललित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में अधिकारियों ने बताया है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।