L19/DESK : JSSC पेपर लिक मामले की मनीलौड्रिंग की जाँच अब ED करेगी,इस संबंध में की रांची जोनल एजेंसी में ECIR दर्ज की गई है.इधर एजेंसी ने इस संबंध में राज्य सरकार से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी गई है.जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस मामले विस्तृत जानकारी भेजी जाएगी इस जाँच एजेंसी इस पर करवाई कर सकती है.
इधर JSSC के ऊपर 28 जनवरी को दर्ज कराये गए केस में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लिक हो गये थे, जो सोशल मिडिया में वायरल हुए थे. योग के द्वारा दर्ज मामले में धारा 467, धारा 468,420,120 b IPC व IT एक्ट झारखण्ड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत केस दर्ज किया था.केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी सदर DSP प्रभात रंजन बरवार को दी गई है.ज्ञातव्य हो की JSSC CGL 2024 पेपर लीक मामले में विपक्षी दल भाजपा ने CBI जाँच की भी मांग की थी साथ ही लोकसभा सांसद संजय सेठ ने सत्र के दौरान लोकसभा में भी इस मामले को गंभीरता के साथ उठाया था.