L19/Ranchi : खनन घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकास को रांची के जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ के लिये ईडी रिमांड पर लेगी। रांची के चेशायर होम रोड स्थित सेना की कब्जे वाली 1 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री के मामले में प्रेम प्रकाश का भी नाम सामने आया है। प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेने के लिये ईडी की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आवेदन किया जायेगा।
बता दें, प्रेम प्रकाश को ईडी ने बीते साल साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में गिरफ्तार किया था। फिलहाल, चेशायर होम रोड की 1 एकड़ जमीन के अवैध खरीद बिक्री के मामले में भी प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका पायी गयी है। प्रेम प्रकाश के शिष्य पुनीत भार्गव के नाम पर 1 एकड़ जमीन की डीड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 6 फरवरी 2021 को हुई थी। बाद में पुनीत ने यह जमीन 1 अप्रैल 2021 को विष्णु अग्रवाल को बेची थी। इस जमीन की डील में करीब 1.5 करोड़ रुपये प्रेम प्रकाश को मिलने की बात पुनीत भार्गव ने कही थी। ईडी की जांच में पाया गया है कि यह पूरी जमीन विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव से 1.80 करोड़ में ली थी। जिसमें से 18 लाख सद्दाम के ग्रीन ट्रेडर्स के खाते में डाले गये थे। इस मामले में ईडी प्रेम प्रकाश से उसकी भूमिका से संबंधित पूछताछ करेगी।
इसके साथ ही बरियातू में सेना की जमीन के खरीद बिक्री के मामले में भी प्रेम प्रकाश का बयान दर्ज किया जायेगा। इस मामले में गिरफ्तार प्रदीप बागची ने ईडी को पीएमएलए कोर्ट के तहत दिये गये बयान में बताया था कि उसे सेना जमीन की डील में 25 लाख खाते में आये थे। वहीं, बाकि के 6.75 करोड़ की मांग करने वाले अफसर अली और सद्दाम हुसैन के साथ प्रेम प्रकाश के दफ्तर गया था। मगर प्रेम प्रकाश ने तब डांट फटकार कर उसे भगा दिया था।