L19/Ranchi : राजधानी रांची के हरमू, मोरहाबादी समेत कई जगहों पर खरीदी गयी जमीन के बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जल्द दूसरा समन भेजा जायेगा। इससे पहले 8 अगस्त को समन जारी कर इडी ने 14 अगस्त को मुख्यमंत्री से इडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था। पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और झामुमो के उम्मीदवार बेबी देवी के डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर होनेवाले नामांकन का हवाला देते हुए समय देने की मांग की थी। साथ ही यह भी कहा था कि सरकार भेजे गये समन पर लीगल पहलुओं पर विचार कर मुकदमा दायर करेगी।
पूछताछ के लिए हाजिर होने के बदले सीएम की ओर से कानूनी रास्ता अपनाने से संबंधित पत्र इडी को भेजा गया था। इस पत्र के आलोक में इडी के वरीय अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। ईडी की ओर से सीएम को पूछताछ के लिए दूसरी बार जल्द ही समन जारी किये जाने की संभावना है। इस बीच समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अदालत की शरण में जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, हाइकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर उच्चस्तर पर मंथन जारी है।