L19/Ranchi : मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लॉन्ड्रिंग करने आरोप में जेल में बंद निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अहम गवाही करायी जायेगी। सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से अहम गवाह प्रस्तुत करने का हलफनामा दिया गया था। इसी बीच ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इलेक्शन ड्युटी में गवाह के जाने की वजह से पांच दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में गवाही होनी है। इसी आधार पर पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की गई है।
इससे पहले ईडी ने 23 नंवबर को तीन महत्वपूर्ण गवाहों गौतम राय, सुजीत कुमार और पंचवटी बिल्डर आलोक सरावगी की गवाही करा चुकी है। बता दें कि पूजा सिंघल 25 मई 2022 से मनरेगा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। गवाही के बाद पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिघंल की समानता अर्जी पर सुनवाई के लिए 1 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी।