L19 DESK : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के आदेश को दी गयी चुनौती मामले में झारखंड हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मामले की सुनवाई कल होगी।
मोदी सरनेम के बाबत रांची में एक जन सभा के दौरान की गयी टिप्पणी के बाबत एमपी-एमएलए कोर्ट में रांची के प्रदीप मोदी ने मानहानी का मुकदमा दर्ज किया है। अब सबकी निगाहें झारखंड हाईकोर्ट पर है, जिससे यह तय होगा कि राहुल गांधी की तरफ से दायर याचिका स्वीकृत होगी अथवा नहीं।
राहुल गांधी ने अपनी ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय को एडवोकेट ऑन रिकार्ड नियुक्त किया है। राहुल गांधी ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीड्यूर (सीआरपीसी) की धारा 205 के तहत सशरीर पेशी से छूट मांगी थी, जो खारिज हो चुकी है।