
L19/Ranchi : ईडी सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से करेगी पूछताछ। दिनेश गोप को गत 21 मई को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था। एनआईए की पूछताछ में दिनेश गोप ने लेवी से मिले पैसों को लेकर कई अहम जानकारियां दी थीं। उसने एनआईए के अधिकारियों को बताया था कि रांची और उसके आसपास उसने जमीन से लेकर व्यापार तक में करोड़ों रुपये का निवेश किया है। इसमें काम में कई लोगों ने उसका सहयोग किया। आतंक के बल पर अकूत संपत्ति खड़ा करने वाले दिनेश गोप द्वारा मनी लांड्रिंग की आशंका को देखते हुए अब ईडी उससे पूछताछ करेगी।
नोटबंदी के बाद दिनेश गोप का एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था
दिनेश गोप ने आतंक दिखाकर वसूले गए पैसे का निवेश शेल कंपनियों में भी किया है। इन कंपनियों का संचालन उसकी दोनों पत्नियां करती थीं। शेल कंपनियों के नाम का भी खुलासा हो चुका है। नोटबंदी के बाद दिनेश गोप का एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था। उसने स्वीकार किया था कि वह दिनेश गोप के पुराने नोट को बदलने आया था। ईडी दिनेश गोप से रुपयों के लेनदेन से लेकर नेताओं और पुलिसवालों के उसकी साठगांठ पर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले ईडी दिनेश गोप को विदेशी हथियार बेचने के नाम पर ठगी करने वाले निवेश पूछताछ की जा चुकी है। निवेश को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। वह अभी जेल में है।
