L19/Ranchi : ईडी ने कृष्ण साह को पांच जुलाई को दिन के 11 बजे रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। मामला यह है कि साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में शुक्रवार की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। इस मामले में ईडी ने पत्थर कारोबारी कृष्ण कुमार साह को सूचना भेजा है। शुरुआत में इस घटना को दबाने का प्रयास हुआ, लेकिन ईडी द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद स्थानीय पुलिस और जिला खनन पदाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि इस घटना से यह भी साफ हो गया है कि इलाके में अभी भी अवैध खनन का धंधा चालू है। दुर्घटना में बरहरवा के मजदूर शपथ मंडल व पश्चिम बंगाल के मजदूर मिठुन कुमार की मौत हो गया था। मृत मजदूर शपथ मंडल का दाह संस्कार किया जा चुका है। जबकि रंगा थाना पुलिस पश्चिम बंगाल के मृत मजदूर मिठुन कुमार का शव लाने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो चुकी है।
ब्लास्ट करने के दौरान चट्टान टूट कर मजदूरों पर गिरने से हुई थी मौत
ईडी की टीम इससे पहले आठ जुलाई 2022 को 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में कृष्ण साह के ठिकानों पर छापामारी किया गया था। साहिबगंज जिले में शुक्रवार की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत की सूचना मिलने के बाद ईडी ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है। मामले की प्रारंभिक जांच में ईडी ने पाया कि चपांडे मौजा के पहाड़ में ब्लास्ट करने के लिए डीप होल किया जा रहा था। इसी क्रम में एक चट्टान टूट कर मजदूरों पर गिर गया। इससे पश्चिम बंगाल के मिठुन कुमार और बरहरवा के गणेशपुर निवासी शपथ मंडल नामक मज़दूरों की मौत हो गयी। अवैध खनन के लिए पत्थर व्यापारी कृष्णा साह के निर्देश पर मजदूरों द्वारा डीप होल किया जा रहा था।
अवैध खनन में शामिल गिरोह के सदस्यों ने मामले पर पर्दा डालने कि किया कोशिश
घटना की जानकारी मिलने के बाद अवैध खनन में शामिल पत्थर व्यापारियों ने जेसीबी से चट्टान हटा कर शवों को निकाल और कही लेकर चले गए थे। पश्चिम बंगाल का मत मजदूर मिठुन कांधी गांव का रहनेवाला बताया जाता है। घटना के बाद अवैध खनन में शामिल गिरोह के सदस्यों ने मामले पर पर्दा डालने के लिए मृतकों के परिवारों से समझौता करना शुरू किया ताकि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से बच सके। बताया जाता है कि इसी कोशिश में बरहरवा के मृत मजदूर शपथ मंडल का अंतिम संस्कार कर दिया गया था लेकिन पश्चिम बंगाल के मजदूर मिठुन का अंतिम संस्कार अब तक नहीं किया गया है। ईडी ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद कृष्णा को पूछताछ के लिए सूचना जारी किया है। इसके अलावा ईडी ने इस दुर्घटना में हुई मौत के बारे में प्रशासनिक और पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी।