L19/Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट के वकील हिमांशु कुमार मेहता से सेना के कब्जेवाली की जमीन के सिलसिले में 28 जून (आज) को पूछताछ ईडी करेगी। उन पर गलत दस्तावेज के सहारे जयंत कर्नाड को सेना के कब्जेवाली जमीन का किराया लेने का हकदार बनवाने और जमीन की बिक्री से मिली रकम ईडी ने मामले की जांच के दौरान जयंत कर्नाड को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने कर्नाड से सेना के कब्जेवाली जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज की मांग किया। लेकिन, वह ईडी को दस्तावेज देने में असमर्थ रहे।
ईडी को दिये गये बयान में उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेज वकील हिमांशु कुमार मेहता के पास हैं। ईडी ने जांच के दौरान पाया कि 471 रुपये की दर से किराया वसूलने के अधिकार मिलने के बाद जयंत से 16 सेल डीड के सहारे सेना के कब्जेवाली जमीन को 14 लोगों के हाथों बेच दिया था। पता चला की जमीन बेचने कर्नाड को 2.55 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें से 1.20 करोड़ रुपये वकील हिमांशु कुमार मेहता ने ले लिये। जबकि, 9 लाख रुपये दूसरे लोगों ने लिये थे।