
L19 DESK : ईडी ने जमीन घोटाले के आरोपी विष्णु अग्रवाल की रिमांड खत्म होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट मे पेश किया। रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में विष्णु अग्रवाल को हाजिर किया गया। जिसके बाद ईडी के अधिवक्ता ने कोर्ट से विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करने की इजाजत मांगी। जिसका विरोध विष्णु अग्रवाल के वकील ने किया।
दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को अनुमति दे दी कि वो विष्णु अग्रवाल से तीन दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।बता दे विष्णु अग्रवाल जमीन घोटाले मामले के मुख्य आरोपी है। ईडी ने विष्णु अग्रवाल को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट की इजाजत के बाद ED उसे रिमांड पर लेकर चार दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। जिसमें कई अहम खुलासे भी हो चुके है।
