L19 DESK : सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री तथा रांची में हुए अन्य जमीन घोटाले में पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को तीसरा समन भेजा गया है। भेजे गये समन में ईडी ने छवि रंजन को 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
पहली बार ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, वे नहीं पहुंचे। उन्होंने वकील के माध्यम से ईडी से दो हफ्ते की मोहलत मांगी थी, जिसे ईडी ने अस्वीकार करते हुए 21 अप्रैल को ही दूसरा समन भेज उसी दिन शाम 4 बजे उपस्थित होने को कहा था। इसके बाद छवि रंजन ने 21 अप्रैल को ही अपने वकील के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी कि वे रांची से बाहर हैं।