
L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले मामले में तीसरा समन भेजा है। ED ने सीएम हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को समन भेजा गया था, लेकिन इसे रिसिव नही किया गया। इसके बाद शुक्रवार को समन भेजा गया।
मुख्यमंत्री को यह समन रांची केआर्मी व अन्य जमीन घोटाले के ईसीआईआर संख्या 25/23 में किया गया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को पहली बार जमीन घोटाला मामले में 8 अगस्त को समन भेज 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन ईडी के पहले समन पर सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन 19 अगस्त को भेजकर क 24 अगस्त को ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा था। हालांकि उस दिन भी ईडी कार्यालय सीएम नहीं गए। मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर बताया था कि वे कानूनी सलाह लेंगे और उसके मुताबिक ही वे आगे बढ़ेंगे।
बता दे की मुख्यमंत्री के तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्वेता सिंह परिहार ने याचिका दायर (34686/2023) की है। इसमें न्याय एवं कानून मंत्रालय और ईडी निदेशालय को प्रतिवादी बनाया है। वही ईडी के तरफ से मुकेश कुमार मरोडिया ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल किया है। हालांकि, अभी सुनवाई की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है।
