L19/Ranchi : राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठी बार समन भेजा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवा समन जारी कर 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था।
जमीन घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय लगातार हेमंत सोरेन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन हेमंत सोरेन ईडी के समन के खिलाफ होईकोर्ट पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
क्या है पूरा मामला ?
मामला दरअसल, रांची के बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन का है। ईडी को इस जमीन के कागजात बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के आवास से छापेमारी के दौरान मिले थे। इन कागजातों के आधार पर जानकारी मिली कि जनीन का बाजार मूल्य 50 करोड़ रुपये हैं। जमीन गैरमजरूआ भुईंहरी है। कागजातों में जमीन के असल मालिक का नाम हेर फेर कर के किसी दूसरे का नाम लिख दिया गया था और इसे अवैध तरीके से खरीदा बेचा गया। इन कागजातों को जब फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा गया तो इस बात की पुष्टि हुई।
ईडी ने इस घोटाले में जब छानबीन शुरु की और गवाहों का बयान लेना शुरु किया, तो पता चला कि इस जमीन के कागजात में भी हेरफेर करने की तैयारी थी। जमीन के असली मालिकों को धमका कर भगा दिया गया था। जमीन की मापी उदय शंकर ने करायी थी। जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने भेजा था। उदय शंकर अभिषेक प्रसाद के पीपीएस हैं।
अब तक कौन कौन हुए गिरफ्तार ?
इस जमीन घोटाला मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इनमें प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, अफसर अली, इम्तियाज अहमद , तलहा खान, भानु प्रताप प्रसाद, फैयाज खान, छवि रंजन, दिलीप घोष अमित अग्रवा, भरत प्रसाद और राजेश राय, विष्णु अग्रवाल शामिल हैं। अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी ईडी पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि आशंका जतायी जा रही है कि इसमें सीएम की भी मिलीभगत है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है।