L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथा समन भेजकर 23 सितंबर को पेश होने को कहा है। इससे पहले भी ईडी ने जमीन खरीद- बिक्री मामले में सीएम को तीसरा सामन भेज पूछताछ के लिए 9 सितंबर को उपस्थित होने को कहा था। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। सीएम जी- 20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने दिल्ली चले गए थे।
वहीं ईडी के समन के बाद सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर समन पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन समन जारी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है।
बता दे की इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया था कि ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। वह सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका पर कोर्ट के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर उपस्थित होने पर विचार करेंगे। सीएम ने जमीन मामले में पूछताछ के लिए जारी पहले समन को राजनीति से जुड़ा हुआ बताते हुए उसे वापस लेने का अनुरोध ईडी से किया था। साथ ही समन वापस नहीं लेने की स्थिति में कानूनी रास्ता अपनाने की बात कह चुके है। हालांकि ईडी ने समन वापस लेने से इनकार करते हुए दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया था।