
L19/Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में अब रिम्स के तत्कालीन रेडियोग्राफर अधिकारी अली ऊर्फ अब्सू खान और उसके सहयोगी फैयाज खान के खिलाफ एफआइआर करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। इडी ने मनी लाउंड्रिंग की धारा 66 (2) के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इससे पहले भी इसी मामले में बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध इडी की तरफ से किया गया था, जिसे स्वीकृति दी जा चुकी है। अफसर अली रिम्स में रेडियोग्राफर के पद पर थे, उसके यहां इडी की छापेमारी में अंचल अधिकारी, अपर समाहर्ता, उपायुक्त, रजिस्ट्रार, अवर निबंधक, समेत कईयों के फर्जी मोहर और स्टांप पेपर तथा तीन दर्जन से अधिक डीड तथा आधार कार्ड बरामद किये गये थे। 13 अप्रैल को इडी ने पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत 18 से अधिक लोगों के यहां छापामारी की थी। इसमें अब्सू खान, हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, तल्हा खान, प्रदीप बागची, इम्तियाज अली, फैयाज खान समेत अन्य के यहां छापामारी की गयी थी। अफसर अली के घर से 35 सेल डीड बरामद किये गये थे, जो जाली और फर्जी थे। फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों की खरीद बिक्री करनेवाले इस गिरोह के सदस्य फैयाज खान के यहां से सेल डीड, जमीन का नक्सा, स्टांप पेपर, सील और अधिकारियों के नाम से बनी मुहरें भी जब्त की गयी थी। इनका इस्तेमाल फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के लिए किया गया था और अपने पक्ष में रिपोर्ट भेजने के लिए भी इस तरह के हथकंडे अपनाये जाते थे। फैयाज खान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया है कि,रिम्स के पूर्व रेडियोग्राफी अफसर अली के कहने पर मुहरों का इस्तेमाल किया जाता था।
