L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पीएमएलए कोर्ट रांची से बरियातू के सेना के कब्जेवाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार सात लोगों को रीमांड पर लिये जाने का आग्रह किया है। इडी ने शनिवार को पीके शर्मा की अदालत में रीमांड पीटीशन दाखिल कर गिरफ्तार राजस्व कर्मी भानू प्रताप, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज अली, फरजी विक्रेता प्रदीप बाग्ची, तल्हा खान उर्फ सन्नी, सद्दाम समेत पांच को पांच दिनों पर रीमांड पर लेने की अपील की है।
इडी ने पीटिशन में कहा है कि सेना की भूमि की अवैध खरीद बिक्री समेत अन्य जगहों पर भी सेना की जमीन की गलत तरीके से खरीद बिक्री हुई है। इसको लेकर बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी, पूर्व अंचल अधिकारी, वर्तमान अंचल अधिकारी, हल्का कर्मचारी और जमीन कारोबारियों से पूछताछ करना जरूरी है।
13 अप्रैल की रात में सभी को गिरफ्तार किया गया था। इस दिन इडी ने पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के रांची, जमशेदपुर स्थित आवास समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। गिरफ्तार सभी आरोपियों को 14 अप्रैल को इडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया।