L19 DESK : गढ़वा में तीन सीएससी संचालकों को मंईयां सम्मान योजना के नाम पर जालसाजी करना भारी पड़ गया, सीओ ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी आईडी निरस्त कर दी है. दरअसल, जिले के खरौंधी प्रखंड की कूपा पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता और अजीत प्रजापति ने जानबूझ कर मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभार्थियों के खाता संख्या और IFSC Code की जगह पर अपने सगे संबंधियों का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code डाल दिया था. ऐसे में योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में आने की बजाय कंप्यूटर ऑपरेटरों के खाते में चली गई.
मामला सामने आने के बाद सीओ ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाया गया. जांच में मालूम चला कि 7 लाभार्थियों की राशि सीएससी संचालक नवनीत पटेल की पत्नी रेशमी देवी के खाते में जबकि पांच लाभुकों की राशि सत्यनारायण गुप्ता के खाते में और 9 लाभुकों की राशि अजीत की मां खाते में चली गई. इसके बाद तीनों कंप्यूटर ऑपरेटरों से लाभुकों के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर कराई गई और कार्रवाई कर उनकी आईडी निरस्त कर दी गई.