L19 DESK : कोर्ट द्वारा दिए गये आदेश के अनुसार विष्णु अग्रवाल को 3 अगस्त को बिरसा मुंडा जेल से ईडी कार्यालय लाया गया। जहाँ 4 अगस्त से पूछताछ शुरू की गयी। पूछताछ होने के बाद से अग्रवाल अपने स्वास्थ्य को लेकर अलग अलग तरह की शिकायते कर रहे है। कभी दिल की धड़कन बढ़ने तो कभी घबराहट होने की बात कह रहे हैं। इन शिकायतों की वजह से उनसे लगातार पूछताछ नहीं हो पा रही है। विष्णु अग्रवाल द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों के मद्देनजर इडी ने स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया हैपब प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इडी के अधिकारी स्मार्ट सिटी में जमीन की खरीद के सिलसिले में जानना चाह रहे हैं। लेकिन, दिल की धड़कन बढ़ने की शिकायत के साथ वह नामकुम और चेशायर होम रोड की जमीन खरीदने के मामले में अपनी बात कह रहे हैं. साथ ही खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।