L19 DESK : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित प्रियदर्शी उरांव से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पूछताछ की। रोहित दिन के 11 बजे रांची जोनल आफिस पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी में पार्टनरशिप व कारोबार साझेदारी के संबंध में पूछताछ की। शराब के थोक कारोबार को लेकर विभागीय आपत्ति के बाद वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दी थी। इस मामले में भी रोहित से पूछताछ हुई।
हालांकि पूछताछ के दौरान रोहित उरांव ने क्या बताया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को ईडी ने रोहित उरांव की शराब कारोबार में दखल की वजह से उनके पिता रामेश्वर उरांव के आवास पर भी छापेमारी की थी। इसमें 30 लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने इन पैसों के स्रोत के बारे में सवाल पूछे। झारखंड में शराब के थोक कारोबार में घोटाले को लेकर ईडी लगातार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर रही है।
अबतक आठ से अधिक बार तिवारी से ईडी पूछताछ कर चुकी है। वहीं उसके लिंक में आए एक दर्जन से अधिक लोगों से ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की है। योगेंद्र तिवारी से ईडी उसकी शेल कंपनियों व कारोबारी साझीदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। योगेंद्र ईडी को कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है, ऐसे में संभव है कि उसके खिलाफ एजेंसी आगे कठोर कार्रवाई कर सकती है। ईडी ने शराब घोटाले में देवघर व दुमका के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
योगेंद्र व उसके भाई अमरेंद्र के स्टाफ व नजदीकी भी इसमें शामिल हैं। योगेंद्र तिवारी ने साल 2021 में जामताड़ा-मिहिजाम में सिंडिकेट बनाकर 19 जिलों में शराब के थोक कारोबार से जुड़े ठेके हासिल किए थे। इन कंपनियों के निदेशक व साझीदारों से आने वाले दिनों में ईडी पूछताछ करेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी शुक्रवार को भी योगेंद्र तिवारी व कुछ अन्य लोगों से शराब घोटाले में पूछताछ करेगी।