कृष्णा साहा पांच दिनों की रिमांड पर लिये गये, इडी करेगी पूछताछ
L19/DESK : झारखंड के संताल परगना में हुए एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन घोटाले, ट्रांसपोर्टेशन मामले में अब तक पांच लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सबसे पहले इडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चार अगस्त को बच्चू यादव, 25 अगस्त को पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, 19 जून 2023 को डाहू यादव के पिता पशुपति यादव और पांच जुलाई को पत्थर खदान के कारोबारी कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया गया। इडी ने कृष्णा साहा को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में कृष्णा साहा को लिये जाने की अपील की। इडी कोर्ट ने सात दिनों की जगह पांच दिनों तक पूछताछ में लिये जाने की इजाजत दी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ऊर्फ काका जी की ओर से बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी है। अब ईडी के अधिकारी कृष्णा साह से सोमवार तक पूछताछ करेगी। इस पूछताछ में अवैध खनन से जुड़े सवालों के जवाब ईडी जानना चाहेगी।
साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में रंगा थाने में कृष्णा साहा सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद ही इडी ने कृष्णा साहा को क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था। अवैध खनन, मनी लाउंड्रिंग और अन्य मामलों में इडी की कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध खनन मामले में राज्य के रांची, साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवां, खूंटी समेत सात जिलों के जिला खनन अधिकारियों से भी इडी पूछताछ कर चुकी है।
ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच बरहरवा टोल विवाद से शुरू की थी। इसमें माइनर मिनरल एक्ट के अलावा अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े 50 प्राथमिकी को मर्ज कर लिया। अवैध खनन की जांच के दौरान ईडी इससे पहले मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत पंकज मिश्रा के करिबियों को दबोचा है। अवैध खनन के इस मामले में राजेश यादव उर्फ डाहू यादव उसका बेटा राहुल यादव और दाहू का भाई सुनील यादव फरार है। ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन की जांच के दौरान 8, 14, 15, 25 और 26 जुलाई, 2022 के अलावा 24 अगस्त, 2022 को कुल 47 ठिकानों पर छापामारी की थी। इसमें 5.33 करोड़ रुपये नकद के अलावा 13.32 करोड़ रुपये के बैक बैलेंस जब्त किये गये थे।