L19 : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से कई राज उगलवा लिये हैं. छठे दिन की पूछताछ में वीरेंद्र राम ने कहा कि पांच फीसदी कमीशन लेने का ऊपर से ही निर्दश था.
वीरेंद्र राम के मोबाइल और डिवाइस से पता चला है कि 17 से अधिक नेता, विधायकों को टेंडर के कमीशन के नेक्सस में कौन-कौन हैं. इसमें दो महिलाओं का भी जिक्र किया गया है. अब ईडी इन सभी से पूछताछ की तैयारी में है.
वीरेंद्र राम की मोबाइल जांच में पता चला है कि उनकी एक नौकरशाह से बात हुई है. ब्यूरोक्रेट ग्रामीण कार्य विभाग के एक टेंडर में निर्देश दे रहा था कि जो 5 प्रतिशत का कमीशन नहीं देगा, उसे नहीं मिलेगा वीरेंद्र राम अपने पसंद के ठेकेदारों के पक्ष में टेंडर देने और अन्य को अयोग्य करने की बातें फोन पर करते थे.
वीरेंद्र राम 24 फरवरी से ईडी की रिमांड पर हैं. जांच एजेंसी वीरेंद्र राम को कॉल रिकॉर्डिंग सुना रही है, कंफर्म कर रही है कि ये कौन है और उनसे कब बात हुई थी। वीरेंद्र नेताओं, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स के बारे में ईडी को बता रहे हैं.