L19 Desk : पूजा सिंघल, छवि रंजन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करने वाले देवव्रत झा का तबादला हो गया है। देवव्रत झा ईडी के रांची जोनल कार्यालय के उप निदेशक पद पर नियुक्त थे। अब उनका ट्रांसफर कोलकाता में कर दिया गया है। इसके साथ ही उनकी जगह पर ईडी के रांची जोन के एक अफसर राकेश कुमार का प्रमोशन कर उन्हें उप निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। इसकी सूचना ईडी मुख्यालय ने जारी की है।
बता दें कि ईडी के रांची जोनल ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर पोस्टेड रहे देवव्रत झा को प्रमोशन के बाद डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। रांची के कई अहम मामलों का उन्होंने खुलासा किया, और उसके Investigation से जुड़े रहे हैं। इनमें जमीन घोटाला, शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला, साहिबगंज का अवैध खनन मामला, सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले शामिल हैं, जिनमें कई सफेदपोशों और जमीन कारोबारियों, माफियाओं की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।