L19/Ranchi : ईडी से रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन द्वारा मांगी गयी 2 हफ्ते की मोहलत को रद्द कर दिया गया है। बल्कि छवि रंजन की गुजारिश को ठुकराते हुए ईडी ने शुक्रवार को ही शाम 4 बजे तक उन्हें ईडी के कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ईडी ने पूछताछ के लिए पेश न होने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है।
बता दें, इससे पूर्व भी छवि रंजन को ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था, मगर 20 अप्रैल को छवि रंजन ने पारिवारिक कारणों के वजह से 2 हफ्तों का समय मांगा था, जिसे ईडी ने अस्वीकार किया है।
गौरतलब है, आईएएस छवि रंजन के यहां ईडी ने आर्मी लैंड स्कैम मामले के तहत छापेमारी की थी।