L19 : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ वीरेंद्र राम की ओर से निकाली गयी निविदा की जानकारी इडी ने सरकार से मांगी है. ईडी वीरेंद्र राम को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.ईडी वीरेंद्र राम से टेंड मैनेज करने की पूरी जानकारी के साथ- साथ उन लोगों के नाम पूछ रही जो इस खेल में शामिल है.
ईडी साथ ही राज्य सरकार से भी सवाल कर रही है. ईडी ने एक खत लिखकर राज्य सरकार से ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम की संपत्ति की जानकारी मांगी है.
इतना ही नहीं इस चिट्ठी में ईडी ने यह भी सवाल किया है कि अब तक वीरेंद्र राम द्वारा निबटाये गये टेंडर और सरकारी बंगला आवंटन के साथ- साथ इनकी नौकरी से जुड़ी डिटेल भी मांगी है.
ED ने क्या- क्या पूछा
ईडी ने राज्य सरकार को भेजी चिट्ठी में यह भी पूछा है कि वीरेंद्र राम ने अपनी संपत्ति के संबंध में सरकार के पास क्या जानकारी रखी है. अगर वीरेंद्र राम ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है तो उसकी जानकारी साझा करने की अपील की है.
ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग, आरइओ और जल संसाधन विभाग को पत्र लिख कर कार्यपालक अभियंता व मुख्य अभियंता के पद पर रहते हुए उसके द्वारा निबटाये गये टेंडर की भी जानकारी मांगी है.
ईडी ने वीरेंद्र राम के संबंध में अब तक लगे आऱोप की भी जानकारी मांगी है.