L19/Ranchi : ईडी द्वारा गिरफ्तारी के मामले में बुधवार की रात 2 और नाम जुड़ गये हैं। इनमें सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री करने के मामले में कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल सहित जगतबंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष का नाम शामिल है। इन दोनों को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बाद बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, ईडी ने बुधवार को अमित अग्रवाल के कोलकाता स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पता चला कि वह बागडोगरा में हैं। तब ईडी ने अमित को रांची में हाजिर होने का आदेश दिया। इसके जवाब में अमित ने पहले कहा कि उसकी फ्लाइट मिस हो गयी है। मगर चेतावनी देने पर वह दूसरी फ्लाइट से रांची पहुंचा।
अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गुरुवार को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा। इसके साथ ही आगे की पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने को लेकर ईडी की ओर से आग्रह किया जायेगा। बता दें, इससे पहले इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कर्मचारी भानु प्रताप के अलावा कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री की जांच के वक्त ईडी ने अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को पूछताछ के लिये समन जारी कर ईडी के कार्यालय बुलाया था। दोनों बुधवार को ईडी कार्यालय पहुंचे जहां पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सेना की कब्जेवाली जमीन अमित अग्रवाल की कंपनी जगत बंधु टी स्टेट ने खरीद ली। इससे पहले भी राजीव कैश कांड मामले में अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह कैश कांड मामले में जमानत पर हैं।