L19/Ranchi : सोमवार को ईडी के जोनल ऑफिस में शाम 4.15 बजे पहुंचे कारोबारी विष्णु अग्रवाल. उसके बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की गई. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में पूछताछ की गई.
आरोप है कि उक्त जमीन की खरीद-बिक्री कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर तैयार किये गये फर्जी कागजात के आधार पर की गयी है. जमीन की इस खरीद-बिक्री में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है. फॉरेंसिक जांच में इस जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ किये जाने की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा पुगड़ु में 9.30 एकड़ जमीन को लेकर भी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की गई.
विष्णु अग्रवाल ने 8 अगस्त 2019 को ये जमीन खरीदी थी और म्यूटेशन के लिए अप्लाई किया था. जिसके बाद तत्कालीन सीओ शुभ्रा रानी ने 10 दिसंबर 2019 को ये बताया कि ये जमीन खासमहाल की है, लेकिन एलडीआर के लीज लिस्ट में इसका जिक्र नहीं है. फिर एक साल के बाद नामकुम सीओ ने 8 दिसंबर 2020 को उपायुक्त को विषयांकित भूखंड को खासमहाल भूमि की प्रतिबंधित सूची में शामिल करते हुए लॉक करने की अनुशंसा की थी.