
L19 DESK : आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले शराब घोटाला मामले में उनके आवास पर ईडी ने रेड भी किया था। वहीं, उनकी गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में भारी आक्रोश है। आम का कहना है कि ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) गठबंधन की बढ़ती ताकत देखकर केंद्र सरकार घबरा गई। इस कारण वो अनुचित कार्रवाई कर रही है।
