L19 DESK : इंतजार खत्म हुआ। मुख्यमंत्री साहब मान गये हैं। अब ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है। हेमंत सोरेन ने खुद ईडी को पत्र लिखकर कांके वाले अपने आवास में पूछताछ करने के लिये बुलाया है। लगता है अब हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर नहीं रहा। या फिर उन्हें अपने लगाये तिकड़म पर पूरा भरोसा है। या फिर वह ईडी के समन से डर गये हैं।
क्योंकि इस बार आठवां समन जारी करते हुए ईडी ने सीएम को चेता दिया था कि अगर इस बार आप नहीं आये, तो हमें अपने चरण लेकर आपके पास आना होगा। और अगर हम आये, तो राज्य का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ सकता है। पहले ही देख लीजिये, और अपने अधिकारियों को निर्देश दे दीजिये। नहीं तो फिर 16 से 20 जनवरी के बीच एक दिन, जगह और समय तय कीजिये, जहां आपसे पूछताछ किया जा सकता है।
हो सकता है कि इसलिये सीएम साहब ईडी के इन चेतावनियों से डर गये हों, और पूछताछ के लिये 20 जनवरी की डेट फिक्स कर दी हो। ईडी के नाम एक चिट्ठी लिखकर हेमंत सोरेन ने उन्हें 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे अपने आवास में बुलाया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। एक बार फिर से आपको बता दें कि ये मामला रांची के जमीन घोटाले का है, जिसमें अब तक 13 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
बीते दिनों ईडी ने सीएम को आठवां समन भेजकर जानकारी दी थी कि राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के ठिकानों से जमीन के कई कागजात मिले थे। इनमें सीएम हेमंत सोरेन की भी भूमिका सामने आयी है। जिसके लिये उनसे पूछताछ किया जाना जरूरी है। उनके पूछताछ न हो पाने के कारण जांच प्रभावित हो रहा है।