L19 DESK : देश की राजधानी दिल्ली (एनसीआर) समेत उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये। यह घटना मंगलवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट की है, जब भूकंप आया। रिक्टल स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल में दो बार भूकंप आया। पहला 2 बजकर 25 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। वहीं, दूसरा झटका 2 बजकर 53 मिनट पर आया, जिसका तीव्रता 6.2 रही। उत्तर प्रदेश में भी इसके झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गयी है।
वहीं, हरियाणा में मंगलवार को नेपाल की ही तरह दिन में दो बार झटके महसूस किये गये। पानीपत, रोहतक, जींद औऱ चंडीगढ़ आदि में दोपहर के समय 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आय़ा। इससे शहर में अफरा तफरी मच गयी। लेग घरों से बाहर निकल आये। इससे पहले मंगलवार कीसुबर सोनीपत मं 2.7 तीव्रता से भूकंप आय़ा था। नेशनल नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।