L19 DESK : JLKM पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. जयराम महतो ने अपने शिकायत में यह कहा है कि तीन अप्रैल की शाम वह जब एडीएम कार्यालय के पास धरना दे रहे विस्थापित युवाओं से मिलने पहुंचे, तो वहां मौजूद श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें वहां से चले जाने या अंजाम भुगतने की धमकी दी.
डुमरी विधायक ने बताया कि इस हमले में उनके वाहन का नंबर प्लेट और “डुमरी विधायक” की नेम प्लेट तोड़ दी गई. वहीं, FIR में देरी के पीछे की वजह पर उन्होंने कहा कि प्रेम महतो के अंतिम संस्कार और घायलों की मदद में वह व्यस्त थे, जिसके कारण एफआईआर दर्ज कराने में देर हुई. जयराम महतो द्वारा दर्ज FIR पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने आरोपों को नकारते हुए इसे “बचकानी हरकत” करार दिया है.