
L19/BOKARO : रोज बढ़ रहे तापमान के कारण बाजारों में दोपहर के वक्त बिरानी छा जाती है। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण दूर दराज से आने वाले ग्राहक भी दिन के 11 बजे से 5 बजे के बीच बाजार आना नहीं चाहते।जरीडीह प्रखंड के तीन प्रमुख बाजार तुपकाडीह ,जैनामोड़ और बहादुर पुर के व्यव्सायी बताते हैं कि दोपहर में ग्राहक के नहीं आने के कारण और कुछ अपनी जान बचाने के लिए भी दुकान बंद करना पड़ रहा है। सिर्फ दुकानदार ही नहीं गांव गली में फेरी करने वाले और फुटपाथी भी तेज धूप के कारण दुकान लगाने के वजाय घरों में सिमट कर रहने को मजबूर हैं।
