RANCHI : झारखंड में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए रांची सहित कई जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी को 8 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : प्रेम विवाह कर फरार हुई मां, पिता की मौत के बाद 10 वर्षीय बच्ची हुई अनाथ
दरअसल झारखंड में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे सभी आयु वर्ग के लोग परेशान हैं. बच्चों के लिए विशेष समस्या यह है कि उन्हें सुबह बर्फीली ठंड में स्कूल जाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची जिला प्रशासन ने एक कार्यालयी आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अगले कुछ दिनों तक के लिए झारखंड में भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसी स्थिति में रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी/ गैर सरकारी/ निजी विद्यालयों में वर्ग KG से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य दिनांक 09.01.2026 से 10.01.2026 तक स्थगित किया जाता है. इस अवधि में यदि विद्यालय में कोई परीक्षा आयोजित है तो विद्यालय अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे.
इसे भी पढ़ें : कुख्यात राहुल दुबे गैंग के गुर्गे आए पुलिस की गिरफ्त में
इस अवधि में सरकारी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अपने विद्यालय में उपस्थित हो कर गैर शैक्षणिक कार्यों को निष्पादित करेंगे. बता दें कि इससे पहले स्कूलों में छुट्टी 8 जनवरी तक बढ़ाया गया था.
