RANCHI : झारखंड में कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है. शीतलहर से पूरा झारखंड कांप रहा है. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा. बादलों के छंटते ही बर्फीली हवा की बयार बहेगी और कनकनी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने बढ़ती शीतलहर और ठंड को लेकर चेतावनी भी जारी किया है. भीषण ठंड को देखते हुए बोकारो सहित रांची के सभी सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालयों को 5 व 6 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट के बाद लिया है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री हाफिजूल हसन तथा सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
क्या कहा गया है आदेश में
जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी सरकारी/ गैर सरकारी/ निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 10वीं तक की कक्षाओं में पठान-पाठन का कार्य दिनांक 5-1-2026 से 6-1-2026 तक स्थगित किया जाता है.
इसके साथ ही कहा गया है कि यदि किसी स्कूल में परीक्षा आयोजित है तो वे अपने विवेकानुसार स्कूल में परीक्षा का संचालन करेंगे. सरकारी शिक्षकों के लिए कहा गया हैं कि सरकारी शिक्षक 6-1-2026 को स्कूल में उपस्थित रहकर गैर शैक्षणिक कार्यों को निष्पादित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : लीलातरी गांव के पीरपैंती मुख्य मार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
पूरा राज्य ठंड की चपेट में
पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है. रांची के मैकलुस्कीगंज और कांके में रविवार को कड़ाके की ठंड महसूस की गई. न्यूनतम पारा 5 डिग्री तक जा गिरा. सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में दुबक कर अलाव जलाते दिखे. मौसम विज्ञानियों के अनुसार शीतलहर अभी जारी रह सकती है.
