

L19/Hazaribagh : जिले में आंधी-तूफान तथा बारिश ने जमकर तबाही मचायी। आंधी की वजह से हजारीबाग में एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई तथा लगभग 30 लोग घायल हुए है। जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं कुछ लोग निकटवर्ती नर्सिंग होम में भी इलाज करवा रहे हैं। जिसे अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के बारे में बताया जा रहा है की बच्ची इचाक अलौंजा की रहने वाली है।
मौत की खबर सुनने के बाद परिजन एंट्री कराए बगैर शव अपने साथ लेकर चले गए। घायलों ने बताया कि तूफान में फंस जाने के कारण यह घटना घटी। किसी के ऊपर पेड़ की टहनी गिरी तो कोई तेज हवा के झोंके कारण बाइक से गिर गए। बताया हज रहा है। हजारीबाग में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लोग आंधी-तूफान के कारण से घायल हुए हैं।
घायलों में मीना देवी, निलम कुमारी, अभिनाश कुमार, राधिका कुमारी, नकुल कुमार, सागर कुमार, मनीष कश्यप, उदय कुमार, गुड्डू कुमार, विक्रांत कुमार, मिठु कुमारी, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार समेत अन्य शामिल हैं।
