L19 DESK : सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक यज्ञनारायण तिवारी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के संयुक्त निदेशक के समक्ष पेश हुए । झारखंड पुलिस के एसआई प्रयागदास ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुए । दोनों पर हिरासत अवधि के दौरान रिम्स में पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का आरोप है । ये दोनों साहेबगंज में हुए एक हजार करोड़ के अवैध पत्थर खनन के आरोपी पंकज मिश्रा से रिम्स के पेइंग वार्ड में मिले थे । जिसके लिए उन्होंने न तो सक्षम अदालत, जेल प्रशासन या ईडी से अनुमति ली थी । दोनों गुपचुप तरीके से पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी ।
डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी जनवरी 2023 में साहिबगंज जिले में डीएसपी (मुख्यालय) के पद से रीटायर हुए हैं । उन्होंने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी 146/21 के खिलाफ एक मामले की जांच की थी, जिसके बाद ईडी ने उस केस को टेकओवर कर लिया था । एसआई प्रयाग दास पर आरोप है कि वे रिम्स में पंकज मिश्रा से मिलने गए थे, उस दौरान वे कांके थाने में तैनात थे । प्रयाग दास फिलहाल बरियातू थाने में पोस्टेड हैं । ईडी को लंबे समय से पंकज मिश्रा के लोगों से मिलने और फोन करने की शिकायतें मिल रही थीं । इस पर ईडी ने छापा मारा और पंकज मिश्रा के दो करीबी सूरज पंडित और चंदन यादव को हिरासत में लिया था । सूरज और चंदन ने कॉल करने के लिए पंकज मिश्रा को अपना मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था । ईडी ने रिम्स से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर सजायाफ्ता पंकज मिश्रा से मुलाकातियों की जानकारी ली ।