L19 रांची: होली को लेकर पेयजल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। वाटर सप्लाई प्रभावित ना हो, इसको लेकर चारों डिविजन के कार्यपालक अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की एजेंसी और अपने इंजीनियरों को दिशा-निर्देश दिये हैं। रूक्का और बूटी डिविजन के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने अपने सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को होली में वाटर सप्लाई सामान्य रहे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
साथ ही रेगुलर बेसिस पर पाइप लाइन की निगरानी करने को कहा है। अगर किसी क्षेत्र में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाये, तो उसे युद्ध स्तर पर दुरूस्त करके अविलंब वाटर सप्लाई सुनिश्चत करें। उन्होंने आऊटसोर्सिंग एजेंसी को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
इधर, हटिया डिविजन के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू और गोंदा डिविजन के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने अपने-अपने इंजीनियरों और मेंटेनेंस कार्य देख रहे ठेकेदारों को दिशा-निर्देश जारी किया है। पेयजल विभाग ने नंबर भी जारी किया है। अगर वाटर सप्लाई प्रभावित रहे तो जारी नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।