L19/Bokaro : बोकारो जिला क्रिकेट संघ में हुए वित्तीय अनियमितता का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले पर अब झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पीएन सिंह की इंट्री हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पीएन सिंह की शह पर बीडीसीए के पदाधिकारियों ने क्रिकेट संचालन से जुड़े दस्तावेज तदर्थ समिति को अब तक नहीं सौंपा है। 55 दिन गुजरने के बाद भी बीडीसीए की तदर्थ समिति को दस्तावेज नहीं सौंपा गया है।
बताया जाता है कि पीएन सिंह ने बीडीसीए में अपने नजदिकियों को शामिल किया ह। बीडीसीए में क्रिकेटरों के चयन में पैसे लिये जाने का आरोप लगा है। फरजी बिल के आधार पर बैक डेट से पदाधिकारियों का हस्ताक्षर लिया गया। पूरे मामले में बीडीसीए के अध्यक्ष और सचिव को कोई जानकारी नहीं थी। मामला के सार्वजनिक होने पर कोषाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था।