L19 DESK : प्रतिदिन 3500 रुपये रोज के मानदेय पर डॉक्टरों को बहाल किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक शहरी इलाकों में पॉली क्लीनिक में अब एक्सपर्ट डॉक्टर्स की बहाली की जाएगी। पहले चरण में जमशेदपुर शहरी इलाकों के 6 पॉली क्लीनिक में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनात होनी है, जिसमें मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक शामिल हैं।
19 जून को वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर डॉक्टरों की बहाली होगी। इसके लिए सिविल सर्जन की अध्क्षता में गठित चयन कमेटी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेगी। बहाली में 65 साल तक चिकित्सक आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी के पास भारतीय चिकित्सा पर्षद से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा डिप्लोमा जैसे एमडी, एमएस, डीएनबी, एमसीएच, डीएम की डिग्री और चिकित्सक के रूप में एमसीआई/एनएमसी से निबंधित होना जरूरी है।
बहाल होने वाले चिकित्सकों की कार्य की अवधि और कार्य दिवस सरकार के निर्देशानुसार होगा। उल्लेखनीय है कि पहले भी 15वें वित्त आयोग की ओर से अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन के लिए शहरी 13 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी। इसमें 13 डॉक्टरों में 12 एमबीबीएस और एक दंत चिकित्सक की बहाल हुए थे। एमबीबीएस डॉक्टर का वेतन 63 हजार और दंत चिकित्सक का वेतन 37 हजार 500 रुपये मासिक निर्धारित किया गया था। इसके बाद एक बार फिर वेलनेस सेंटर के लिए विशेष चिकित्सकों की बहाली की अधिसूचना जारी हुई है।
चयन समिति के निर्णय के अनुसार, डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। मानदेय में टीडीएस की भी कटौती होगी। साथ ही चयनित चिकित्सक भविष्य में नियमितीकरण के लिए किसी प्रकार दावा नहीं करेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जून को अपराह्न दो बजे तक बायो डाटा और शैक्षणिक मूल प्रमाण-पत्रों साथ खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस पहुंच सकते हैं। 15वें वित्तीय आयोग के तहत उक्त चिकित्सक की बहाली हो रही है।